Bhul Na Jaana (Lo-Fi)

by Kinjal Chatterjee, Mahendra Dhirajlal Kamdar, Neil-Niraj, Sahil Vishwakarma

Lyrics : Mahendra Dhirajlal Kamdar
Music : Neil-Niraj
भूल ना जाना मुझे, तुम भी औरों की तरह,
दोहरा देना लफ़्ज़ मेरे, बेवफ़ा साँसों की तरह,
बो'द इतना बीच अपने कि ना मिल पाए ना,
दे सुनाई ये सदा, मिटती उम्मीदों की तरह,
भूल ना जाना मुझे,
भूल ना जाना मुझे,
भूल ना जाना मुझे,
भूल ना जा,
तेरे घर में, ना ही आँगन में, दे तू मुझ को जगह,
दिल में दे दो गज़ ज़मीं,
दिल में दे दो गज़ ज़मीं, इन मज़ारों की तरह,
वो ख़फ़ा है मुझ से, हाथों की लकीरों की तरह,
उस ने ठुकराया क्यूँ, मुझ को, ख़ुदाओं की तरह,
भूल ना जाना मुझे,
भूल ना जाना मुझे,
भूल ना जाना मुझे,
भूल ना जा,
भूल ना जा,
भूल ना जा,
भूल ना जा मुझे,
भूल ना जा,
मुझे भूल ना जा,
मुझे भूल ना जा,
भूल ना जा,
भूल ना जा,