Kabhi Khushi Kabhie Gham

by Jatin-Lalit, Lata Mangeshkar

Lyrics : Sameer Anjaan
Music : Jatin Pandit/Lalit Pandit
कभी खुशी, कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम, कभी खुशी, कभी ग़म
मेरी सांसोंमें तू है समाया
मेरा जीवन तो है तेरा साया
मेरी सांसोंमें तू है समाया
मेरा जीवन तो है तेरा साया
तेरी पूजा करूँ मैं तो हरदम
ये हैं तेरे करम, कभी खुशी, कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम, कभी खुशी, कभी ग़म
मेरी सांसोंमें तू है समाया
मेरा जीवन तो है तेरा साया
तेरी पूजा करूँ मैं तो हरदम
ये हैं तेरे करम, कभी खुशी, कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम, कभी खुशी, कभी ग़म
~ M U S I C ~
सुबह शाम चरणोंमें दिये हम जलाए
देखे जहाँ भी देखे तुझको ही पाए
सुबह शाम चरणोंमें दिये हम जलाए
देखे जहाँ भी देखे तुझको ही पाए
इन लबोंपे तेरा बस तेरा नाम हो
इन लबोंपे तेरा बस तेरा नाम हो
प्यार दिलसे कभी भी ना हो कम
ये हैं तेरे करम, कभी खुशी, कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम, कभी खुशी, कभी ग़म
~ M U S I C ~
ये घर नहीं है मंदीर है तेरा
इसमें सदा रहे तेरा बसेरा
ये घर नहीं है मंदीर है तेरा
इसमें सदा रहे तेरा बसेरा
खुशबूओंसे तेरी ये महकता रहे
खुशबूओंसे तेरी ये महकता रहे
आए जाए भले कोई मौसम
ये हैं तेरे करम, कभी खुशी, कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम, कभी खुशी, कभी ग़म
मेरी सांसोंमें तू है समाया
मेरा जीवन तो है तेरा साया
मेरी सांसोंमें तू है समाया
मेरा जीवन तो है तेरा साया
तेरी पूजा करूँ मैं तो हरदम
ये हैं तेरे करम, कभी खुशी, कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम, कभी खुशी, कभी ग़म
~ M U S I C ~
कभी खुशी, कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम, कभी खुशी, कभी ग़म