Ek Toh Kum Zindagani (From "Marjaavaan")

by Neha Kakkar, Yash Narvekar, Tanishk Bagchi

Lyrics : Tanishk Bagchi/A.M. Turaz/Indeevar
Music : Tanishk Bagchi/A.M. Turaz/Indeevar
एक तो कम ज़िंदगानी
उससे भी कम है जवानी
एक तो कम ज़िंदगानी
उससे भी कम है जवानी
जब तक जोश में जवानी
जब तक खून में रवानी
जब तक जोश में जवानी
जब तक खून में रवानी
मुझे होश में आने ना दो
प्यार दो, प्यार लो
प्यार दो-दो, प्यार लो
तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है
मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा-गिला है
तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है
मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा-गिला है
ज़िंदगी से तो फिर जो भी लमहा मिले
ज़िंदगी से तो फिर जो भी लमहा मिले
उसे प्यार पे वार दो
प्यार दो-दो, प्यार लो
प्यार दो-दो, प्यार लो
ओ, प्यार दो
ओ, प्यार लो
कुछ ना मेरा, सब यार तेरा है
ज़हर सही, पर प्यार मेरा है
कुछ ना मेरा, सब यार तेरा है
ज़हर सही, पर प्यार मेरा है