Yaad Na Aana

by Yash Narvekar, Akasa

Lyrics : Yash Narvekar
Music : Yash Narvekar
तेरे बिना कभी शामें भी हों मेरी
ये सोचा ना था
तनहाई से मेरी यूँ होगी दोस्ती
ये सोचा ना था
कि ऐसे ही ज़िंदगी कट जाने दे तू मेरी
ना मिले, ना सही
तुझसे दूरी मेरी लगती है मुझको सही
बात ये मान ले तू मेरी
कि याद ना आना तू कभी, ना आना तू कभी
याद ना आना, whoa
कि याद ना आना तू कभी, ना आना तू कभी
याद ना आना, whoa
तुम भी कभी तो कुछ देर ही
पर याद करके मुझको सोचते ज़रूर होगे
दरमियाँ हमारे ग़लतियाँ थी कितनी
गिनते-गिनते रातें काटते ज़रूर होगे
जाने दो जो हुआ, मिल जाएगा फिर कोई
यूँ गुज़र जाएगी ज़िंदगी
तुझसे दूरी मेरी लगती है मुझको सही
बात ये मान ले तू मेरी
कि याद ना आना तू कभी, ना आना तू कभी
याद ना आना (whoa)
कि याद ना आना तू कभी, ना आना तू कभी
याद ना आना (whoa)